सिरसा , अक्टूबर 30 -- हरियाणा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य अनिल कुमार और श्याम शुक्ला ने गुरुवार को महिला एवं बाल विकास विभाग कार्यालय में बाल संरक्षण अधिकार से संबंधित महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया।
बैठक में बाल संरक्षण अधिकारों को लेकर चलाई जा रही गतिविधियों व योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की गई। बैठक में विभिन्न विभागों व संस्थाओं से जुडे प्रतिनिधियों ने भाग लिया। आयोग के सदस्यों ने अधिकारियों को समन्वय के साथ काम करने और बाल अधिकारों के प्रति संवेदनशीलता से कायम करने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि बच्चों के अधिकारों का उल्लंघन एक गंभीर अपराध है और इससे सख्ती से निपटा जाना चाहिए।
आयोग के सदस्यों ने प्ले स्कूल, किशोर न्याय अधिनियम (जेजे एक्ट), बाल मजदूरी, पॉक्सो एक्ट और बाल देखरेख संस्थान (सीसीआई) से संबंधित गतिविधियों की गहन समीक्षा की। बैठक के दौरान आयोग के सदस्य अनिल कुमार और श्याम शुक्ला ने अधिकारियों को निदेज़्श दिया कि बच्चों के हितों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ सख्त कारज़्वाई की जाए। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि बच्चों के अधिकार किसी भी कीमत पर प्रभावित नहीं होने चाहिए।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित