बालोद , अक्टूबर 16 -- छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने स्वास्थ्य विभाग के दो कर्मचारियों को 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गुरुवार को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है ।

गिरफ्तार किए गए अधिकारियों में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के सहायक ग्रेड-2 युगल किशोर साहू और सुरेंद्र कुमार सोनकर शामिल हैं। आरोप है कि उन्होंने वाहन चालक से सर्विस बुक सत्यापन और एरियर भुगतान के लिए 50 हजार रुपये की मांग की थी।

एसीबी रायपुर की टीम ने गुरुवार को इस घूसखोरी के जाल को बिछाया था और रकम लेते समय दोनों को पकड़ लिया। मामला भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 के तहत दर्ज किया गया है।

एसीबी की कार्रवाई अभी जारी है और आगे की जांच चल रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित