बालोद , नवंबर 09 -- छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में पुलिस व्यवस्था को जनता के प्रति और अधिक जवाबदेह एवं पारदर्शी बनाने के लिए अब एक नई पहल क्यूआर कोड की शुरुआत की गईहै।

दुर्ग रेंज के पुलिस महानिरीक्षक रामगोपाल गर्ग ने शनिवार को बालोद जिले के सभी थानों में क्यूआर कोड आधारित फीडबैक प्रणाली का शुभारंभ किया। यह जानकारी आज दी गई है।

उन्होंने बताया कि अब जिले के नागरिक थाना परिसर में लगाए गए क्यूआर कोड को अपने मोबाइल से स्कैन कर पुलिस सेवाओं से जुड़ा अपना अनुभव, सुझाव या शिकायतें सीधे ऑनलाइन दर्ज कर सकेंगे।

उन्होंने बताया कि प्रत्येक थाना परिसर के मुख्य द्वार पर एक स्थायी क्यूआर कोड बोर्ड लगाया गया है। इसे स्कैन करने पर नागरिकों को एक ऑनलाइन फॉर्म मिलेगा, जिसमें वे पुलिस कर्मियों के व्यवहार, कार्रवाई की गति, रिश्वत जैसी शिकायतों या थाना परिसर की स्वच्छता पर अपनी राय दर्ज कर सकेंगे।

श्री रामगोपाल गर्ग ने कहा कि यह व्यवस्था पुलिस सेवाओं की गुणवत्ता बढ़ाने और जनता के विश्वास को मजबूत करने की दिशा में एक सार्थक नवाचार है। उन्होंने बताया कि सरगुजा रेंज में इस मॉडल को पहले ही सफलतापूर्वक अपनाया जा चुका है, और अब दुर्ग रेंज में इसे और प्रभावी रूप से लागू किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि फीडबैक प्रक्रिया पूरी तरह गोपनीय और सुरक्षित रखी गई है।

बालोद पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल ने कहा कि इस पहल से जनता और पुलिस के बीच विश्वास का रिश्ता और मजबूत होगा। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे निर्भीक होकर अपना फीडबैक दें, ताकि जिले में पुलिस सेवाओं को और बेहतर बनाया जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित