बालोद , नवंबर 21 -- छत्तीसगढ़ में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी व्यवस्था को पारदर्शी बनाने और बालोद जिले में अवैध धान खरीदी-बिक्री पर रोकथाम सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन सक्रिय मोर्चे पर है। कलेक्टर दिव्या उमेश मिश्रा के निर्देशानुसार लगातार सतत निगरानी की जा रही है।
शुक्रवार को डौंडीलोहारा विकासखंड प्रवास के दौरान कलेक्टर दिव्या मिश्रा ने जिला पंचायत सीईओ सुनील चंद्रवंशी सहित अधिकारियों के साथ ग्राम भीम कन्हार में थोक अनाज व्यापारी गौतम चंद जैन और सुभाष ट्रेडर्स के संचालक सुभाष बाफना के गोदामों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने गोदामों में मौजूद धान की बोरियों की गणना कर उसे स्टॉक पंजी से मिलान करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि दोनों व्यापारियों के स्टॉक में कमी या अधिक मात्रा पाए जाने पर संबंधितों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
इस निरीक्षण में जिला पंचायत सीईओ सुनील चंद्रवंशी, संयुक्त कलेक्टर मधु हर्ष, एसडीएम शिवनाथ बघेल, जिला खाद्य अधिकारी तुलसी ठाकुर, कृषि उपज मंडी के सचिव, जिला विपणन अधिकारी, तहसीलदार सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित