बालोद , दिसंबर 21 -- छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ रविवार को जिला अस्पताल में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुनील चंद्रवंशी ने किया। इस अवसर पर उन्होंने दो वर्षीय बच्चे सारांश को दो बूंद पोलियो ड्रॉप पिलाकर अभियान की औपचारिक शुरुआत की।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.एल. उइके ने बताया कि अभियान के प्रथम दिवस 21 दिसंबर को जिले के सभी बूथों पर शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई। वहीं, द्वितीय एवं तृतीय दिवस 22 और 23 दिसंबर 2025 को स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर भ्रमण कर ऐसे बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी, जो किसी कारणवश बूथ तक नहीं पहुंच सके हैं।

उन्होंने बताया कि जिले को पोलियो मुक्त बनाए रखने के लिए यह अभियान अत्यंत महत्वपूर्ण है और सभी अभिभावकों से अपील की गई है कि वे अपने बच्चों को अनिवार्य रूप से पोलियो ड्रॉप पिलाएं।

इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. आर.के. श्रीमाली, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. जितेंद्र कुमार सिंह, खंड विस्तार प्रशिक्षण अधिकारी रमेश कुमार सोनबोईर, विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक प्रवीण नायक, जिला वैक्सीन कोल्ड चेन मैनेजर रविकांत साहू, जिला वैक्सीन स्टोर मैनेजर राजेंद्र कुमार सहारे सहित स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी, जिला अस्पताल में भर्ती बच्चे एवं उनके परिजन उपस्थित रहे।

अधिकारियों ने अभियान को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य अमले की सराहना करते हुए जनसहयोग की अपील की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित