बालोद , नवंबर 20 -- छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के दौरान समर्थन मूल्य पर धान खरीदी को सुचारू और पारदर्शी बनाए रखने प्रशासन लगातार सख्त रुख अपनाए हुए है। इसी क्रम में कृषि उपज मंडी की उड़न दस्ता टीम द्वारा अवैध धान भंडारण और परिवहन पर निरंतर कार्रवाई की जा रही है।
तहसीलदार आशुतोष शर्मा ने गुरुवार को जानकारी देते हुए बताया कि अब तक मंडी अधिनियम के तहत कुल छह प्रकरण दर्ज कर 218 क्विंटल धान जब्त किया गया है। यह कार्रवाई जिले में अवैध तरीके से धान भंडारण और बिक्री को रोकने प्रशासन की गंभीरता को दर्शाती है।
उन्होंने बताया कि आज बालोद तहसील क्षेत्र में की गई सघन जांच के दौरान अलग-अलग गांवों में अवैध भंडारण का खुलासा हुआ। उन्हाेंने बताया कि लिमोरा ग्राम में 22 क्विंटल, लोंडी ग्राम में 40 क्विंटल, पॉंडी ग्राम में 99 क्विंटल, भेड़िया नवागांव में 32 क्विंटल, बेलमांद में 24 क्विंटल के साथ कुल मिलाकर 218 क्विंटल अवैध धान जब्त कर संबंधित किसानों/व्यक्तियों के खिलाफ मंडी अधिनियम अंतर्गत आवश्यक कार्रवाई की गई है।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि समर्थन मूल्य पर धान खरीदी प्रक्रिया को प्रभावित करने वाली किसी भी गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आगे भी ऐसे भंडारण एवं परिवहन पर कड़ी निगरानी जारी रहेगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित