बालोद , नवंबर 14 -- छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में वर्ष 2025-26 के अंतर्गत समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का कार्य 15 नवंबर से विधिवत प्रारंभ होगा।

कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा के निर्देशानुसार जिले में धान खरीदी की सभी आवश्यक तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं, जिससे खरीदी कार्य सुचारू एवं व्यवस्थित रूप से संपन्न हो सके।

राज्य शासन के निर्देशानुसार संपूर्ण प्रदेश के सभी जिले में धान खरीदी केन्द्रों में किसानों के लिए शुद्ध पेयजल, बैठने की व्यवस्था, छांव, इलेक्ट्रॉनिक कांटा-बाट, आर्द्रता मापी यंत्र, इंटरनेट सुविधा, चालू कम्प्यूटर सेट, यूपीएस, जनरेटर, बारदानों के लिए स्टेनशील, पर्याप्त कर्मचारी, दीमकरोधी दवाइयाँ, रंग-सुतली, हमाल, डनेज के लिए फ्लाई ऐश/सीमेंट ब्लॉक, प्लास्टिक बैग, धान की भूसी और प्राथमिक उपचार पेटी सहित सभी मूलभूत सुविधाएँ उपलब्ध हैं। साथ ही, धान खरीदी कार्य से जुड़े सभी अधिकारी-कर्मचारियों एवं स्टाफ को प्रशिक्षण भी पूर्ण कराया गया है।

समिति प्रबंधकों एवं कम्प्यूटर ऑपरेटरों की हड़ताल को देखते हुए जिला प्रशासन ने वैकल्पिक व्यवस्था के तहत अन्य विभागों के अधिकारियों-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है, ताकि खरीदी कार्य पर कोई प्रभाव न पड़े। कम्प्यूटर ऑपरेटरों की भी बैकअप व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।

उप पंजीयक सहकारी संस्थाएँ आर.के. राठिया ने बताया कि धान खरीदी के पहले दिन 15 नवंबर को जिले के 52 उपार्जन केन्द्रों में कुल 13,998 क्विंटल धान की खरीदी हेतु 301 किसानों को टोकन जारी किए गए हैं।

कलेक्टर के निर्देशानुसार खरीदी कार्य की सतत मॉनिटरिंग के लिए जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी, राजस्व अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार तथा संबंधित विभागों के अधिकारी पूरी तत्परता से तैनात रहेंगे।

जिले में वास्तविक किसानों के वास्तविक रकबे के आधार पर ही धान खरीदी सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही, अवैध धान की खरीदी-बिक्री पर रोक लगाने के लिए उड़नदस्ता टीमों का गठन किया गया।

जिला प्रशासन ने दावा किया है कि पूरी तैयारी और कड़े प्रबंधन के साथ जिले में धान खरीदी का कार्य बिना किसी अवरोध के संचालित होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित