बालोद , नवंबर 15 -- छत्तीसगढ़ के बालोद जिला कलेक्टर दिव्या उमेश मिश्रा ने समर्थन मूल्य पर धान खरीदी कार्य में लापरवाही बरते जाने के पर जिले के दो ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी नवल किशोर साहू एवं रवि वर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के शनिवार को निर्देश दिए।

उल्लेखनीय है कि कमल किशोर साहू गुरूर विकासखंड के मुख्यालय कुलिया और रवि वर्मा गुण्डरदेही विकासखंड के मुख्यालय ओडारसकरी में पदस्थ है। कलेक्टर ने इन दोनों अधिकारियों को शुक्रवार को धान खरीदी कार्य हेतु आयोजित प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने तथा अपने कर्तव्य में लापरवाही बरते के फलस्वरूप इनके विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई करने के निर्देश दिए है।

उल्लखनीय है कि राज्य शासन द्वारा समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के कार्य को अतिआवश्यक सेवा में शामिल करते हुए एस्मा लागू किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित