छत्रपति संभाजीनगर, सितंबर 27 -- महाराष्ट्र के वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व मंत्री बालासाहेब थोरात ने शनिवार को छत्रपति संभाजीनगर जिले के पथिन तालुका में बाढ़ प्रभावित इलाकों का निरीक्षण किया और हाल ही में आयी बाढ़ से हुए नुकसान का आकलन करने के लिए धोरकन और टाकली फाटा इलाकों का दौरा किया।

प्रभावित क्षेत्रों के दौरे के दौरान श्री थोरात के साथ कांग्रेस सांसद कल्याण काले और कई स्थानीय नेता भी थे। उन्होंने प्रभावित किसानों से विस्तार से बातचीत की । उन्होंने कहा कि भारी बारिश ने पूरे क्षेत्र में कृषि कार्यों को पूरी तरह से तबाह कर दिया है तथा कई जगहों पर खड़ी फसलें बह गईं, जबकि कुछ इलाकों में भूमि धंस गई और बहुमूल्य फसलें नष्ट हो गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित