मुंबई , नवंबर 17 -- महाराष्ट्र में शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे ने शिवसेना संस्थापक बालासाहेब ठाकरे को उनकी 13वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। यह भव्य समारोह मध्य मुंबई के शिवाजी पार्क क्षेत्र में शिव तीर्थ स्मारक पर आयोजित किया गया।

इस अवसर पर परिवार के अन्य सदस्य जिनमें उद्धव ठाकरे की पत्नी रश्मि और पुत्र आदित्य ठाकरे भी शामिल हैं, वे उपस्थित थे।

शिवसेना (यूबीटी) सांसद और पार्टी प्रवक्ता संजय राउत भी श्रद्धांजलि देने स्मारक पर पहुंचे। जबकि श्री राउत ने पहले घोषणा की थी कि वह लगातार स्वास्थ्य समस्याओं के कारण कुछ महीनों के लिए सार्वजनिक जीवन से दूर रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित