बालाघाट , नवम्बर 6 -- मध्यप्रदेश में बालाघाट जिले के कटंगी थाना क्षेत्र में एक बार फिर दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। कटंगी शहर के नट्टी टोला में अज्ञात हमलावरों ने बीती रात घर में घुसकर एक दंपति की निर्मम हत्या कर दी। घटना बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात की बताई जा रही है। गुरुवार सुबह करीब 8:30 बजे जब वारदात की जानकारी सामने आई तो पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

मिली जानकारी के अनुसार, मृतकों की पहचान सिंचाई विभाग में बतौर वाहन चालक पदस्थ रहे सेवानिवृत्त रमेश हांके और उनकी पत्नी पुष्पकला हांके के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच में यह मामला चोरी के इरादे से की गई हत्या प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने घटनास्थल को सील कर दिया है और किसी को भी प्रवेश की अनुमति नहीं दी जा रही। फॉरेंसिक टीम को जांच के लिए बुलाया गया है।

बताया गया है कि रमेश हांके और उनकी पत्नी कटंगी में ही रहते थे, जबकि उनके दोनों पुत्र नागपुर में नौकरी करते हैं। घटना की सूचना मिलते ही परिजन और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे, जहां पुलिस जांच में जुटी है।

कटंगी थाना क्षेत्र में यह 52 दिनों के भीतर दूसरी डबल मर्डर की वारदात है। इससे पहले पास के मोहगांव नांदी गांव में बिसेन दंपति की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी, जिसका अब तक खुलासा नहीं हो सका है। लगातार दोहरी हत्याओं से क्षेत्र में भय और आक्रोश का माहौल है और पुलिस की जाँच और कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित