गिरिडीह , जनवरी 06 -- झारखण्ड के गिरिडीह जिले के औद्योगिक क्षेत्र महतोडीह ओपी के चतरो में संचालित बालमुकुंद स्टील फैक्ट्री में बीती रात ड्यूटी के दौरान 30 साल के कामागार युवक राजा वर्मा कि मौत हो गई।

मृतक मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के अंबाटांड़ का रहने वाला था। देर रात हुई घटना कि जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन अम्बाटांड से बालमुकुंद स्टील पहुंचे। घटना के विरोध में मंगलवार की अहले सुबह भाकपा माले और जेएलकेएम नेताओं सहित परिजनों व स्थानीय ग्रामीणों ने बालमुकुंद स्टील फैक्ट्री का गेट जाम कर दिया। मृतक के शव को गेट के पास रख कर मुआवजा की मांग करने लगे।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक देर रात फैक्ट्री के अंदर ड्यूटी पर था, और काम कर रहा था, ड्यूटी के दौरान ही एक हेवी मशीन के चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। इधर गेट जाम की सूचना के बाद फैक्ट्री के जीएम विवेक मुखर्जी सहित अन्य प्रतिनिधि मौके पर पहुंचे और गेट जाम कर धरना पर बैठे मृतक के परिजनों से माले नेता राजेश सिन्हा, जेएलकेएम नेता नगेंद्र चंद्रवंशी, से वार्ता की। इस दौरान प्रबंधन द्वारा मृतक के परिजनों को 17 लाख नगद सहित उसकी पत्नी को आजीवन बतौर पेंशन 13 हजार रुपए देने की घोषणा की।

इस दौरान मौके पर मौजूद महतोडीह पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित