कोरबा , नवंबर 08 -- छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के बालको थाना क्षेत्र में शनिवार को धर्मांतरण के आरोपों को लेकर भारी हंगामा हो गया। वार्ड क्रमांक 47 स्थित रूमगड़ा न्यू शांति नगर बस्ती में एक निजी मकान में चल रही बैठक पर हिंदू संगठनों ने धर्मांतरण का आरोप लगाते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया।

जानकारी के अनुसार, हिंदू संगठन के सदस्यों का कहना है कि क्रिश्चियन कमेटी द्वारा धर्म परिवर्तन की प्रक्रिया चलाई जा रही थी और लोगों को पैसे एवं प्रलोभन देकर धर्म बदलने के लिए प्रेरित किया जा रहा था। विरोध बढ़ने पर दोनों पक्षों के बीच तीखी झड़प हो गई। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि एक व्यक्ति को थप्पड़ मार दिया गया, जिसके बाद लात-घूंसे चलने की नौबत आ गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बड़ी मुश्किल से स्थिति को नियंत्रित किया।

वार्ड 17 के पार्षद लक्ष्मण श्रीवास ने बताया कि जब वे मौके पर पहुंचे तो संजय मसीह नामक व्यक्ति ने उनके साथ धक्का-मुक्की की और जान से मारने की धमकी दी। घटना के बाद पुलिस ने ईसाई समुदाय के लोगों को सुरक्षित स्थान पर भेजा और जांच शुरू कर दी है।

इस बीच, घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता धर्मांतरण कराने वालों का विरोध करते और नारेबाजी करते नजर आ रहे हैं।

घटना के बाद हालात और बिगड़ गए जब मसीह समाज ने बालको परसाभाटा चौक पर चक्का जाम कर दिया। उन्होंने धर्म के नाम पर गुंडागर्दी करने वालों की गिरफ्तारी की मांग की और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित