ऋषिकेश , दिसंबर 06 -- उत्तराखंड में ऋषिकेश बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव 19 दिसंबर को होंगे और उसी दिन मतगणना भी होगी। अध्यक्ष पद के लिए दो और महासचिव पद के लिए पांच सहित कुल 22 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन दाखिल किये हैं।
शनिवार को प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील परिसर स्थित बार एसोसिएशन कार्यालय में शुक्रवार सुबह 10 से दोपहर छह बजे तक चली प्रक्रिया में अध्यक्ष पद पर राजेंद्र सिंह सजवाण और अजय वर्मा ने अपना नामांकन पत्र भरा। उपाध्यक्ष पद के लिए सुरेश नेगी, नरेंद्र सिंह रांगड़, भूपेंद्र कुकरेती, हरीश कुमार राणा, तारा राणा और सुशील कुमार मैदान में उतरे हैं। महासचिव पद हेतु शैलेंद्र चौहान, अतुल यादव, सुनीता शर्मा, राज कौशिक और अजय कुमार ठाकुर ने नामांकन किया।
संयुक्त सचिव पद पर कृष्णा पांडेय और मीनाक्षी नेगी, कोषाध्यक्ष पद पर रघुवीर सिंह रावत, आरती मित्तल, विनोद मिश्रा और ऋतु भट्ट, जबकि ऑडिटर पद पर हरीश कुमार आज़ाद व मनीष राजपाल ने दावेदारी की। पुस्तकालयध्यक्ष पद के लिए लक्षित खरोला ने फार्म भरा।
मुख्य चुनाव अधिकारी ओंकार सिंह और चुनाव अधिकारी राजीव खेड़ा ने बताया कि प्रपत्रों की जांच अपराह्न चार बजे तक चली। उन्होंने बताया कि शनिवार (छह दिसंबर) को आपत्ति और अपील तथा आठ दिसंबर को दोपहर 12 बजे तक आपत्ति निस्तारण की तिथि निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि मतदान 19 दिसंबर को होगा, उसी दिन मतगणना होगी और 22 दिसंबर को शपथ ग्रहण संपन्न होगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित