जयपुर , अक्टूबर 17 -- राजस्थान उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन, जयपुर की पहल पर 18 अक्टूबर को राजस्थान अंतरराष्ट्रीय केंद्र (आरआईसी), झालाना में "आयाम" कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

बार एसोसिएशन के अध्यक्ष महेंद्र शांडिल्य ने शुक्रवार को बताया कि यह कार्यक्रम बार एसोसिएशन के वार्षिक समारोह के रूप में मनाया जा रहा है, जिसमें जयपुर और जोधपुर दोनों पीठों के अधिकतर न्यायाधीशों के उपस्थित रहने की संभावना है।

उन्होंने बताया कि इस अवसर पर राजस्थान उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश संजीव प्रकाश शर्मा, हाल ही में नियुक्त सात नए न्यायाधीशों और 36 वरिष्ठ अधिवक्ताओं का विशेष सम्मान किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित