उमरिया , अक्टूबर 07 -- मध्यप्रदेश के उमरिया जिले के करकेली जनपद अंतर्गत एक दर्जन से अधिक गांवों में भारी बारिश होने के कारण किसानों के खेतों की सोयाबीन की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है, जिसका सर्वे बांधवगढ़ विधायक शिवनारायण सिंह ने स्वयं उपस्थित होकर कराया।

विधायक श्री सिंह ने बताया कि भारी बारिश होने के कारण बांधवगढ़ विधानसभा के करकेली जनपद के ग्राम जरहा,सकरवार, नरवार 29, गोपाल पुर, कटंगी ,महुरी, नयागांव, गहिराटोला सहित एक दर्जन से अधिक गांवों के किसानों की सोयाबीन की फसल नष्ट हो गई है जिसका सर्वे अधिकारियों द्वारा किए जाते समय वे स्वयं उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि एक एक किसान की 15- 15 एकड़ की फसल नष्ट हो गई है।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार किसानों के साथ सदैव रही है ऐसी स्थिति में सर्वे उपरांत किसानों को नष्ट हुई सोयाबीन का उचित मुआवजा में उन्हें अवश्य मिलेगा इस दौरान पीड़ित किसान राजेश सिंह पवार ग्राम सकरवार, रघुनाथ सिंह जरहा,हजारी सिंह ग्राम गहिरा टोला ने अपनी 50 एकड़ से अधिक कृषि भूमि पर सोयाबीन की फसल के नुकसान की जानकारी देते हुए कहा कि सोयाबीन की फसल के नुकसान होने से उनकी वर्ष भर की स्थिति खराब हो गई है। सरकार समय पर मुआवजा देगी तो स्थिति में कुछ सुधार रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित