अमृतसर , अक्टूबर 04 -- मौसम विभाग द्वारा चार से 10 अक्टूबर तक पंजाब और आसपास के राज्यों के कुछ हिस्सों में बारिश की चेतावनी के मद्देनजर अमृतसर के जिला प्रशासन ने नदी के किनारे वाले क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सचेत रहने का परामर्श दिया है।
जिला मजिस्ट्रेट साक्षी साहनी ने शनिवार को कहा कि आरक्षित बांधों से पानी छोड़े जाने और बारिश के कारण रावी और ब्यास नदियों के जलस्तर में कुछ उतार-चढ़ाव हो सकता है। उन्होंने सभी निवासियों से अनुरोध किया है कि वे इस अवधि के दौरान नदी पार करने का प्रयास न करें और किसान एवं पशुपालक अपने पशुओं को नदी के किनारे या नदी के अंदर न जाने दें।
जिला मजिस्ट्रेट ने अपने आदेशों में कहा है कि तटबंधों/ खाइयों की तत्काल मरम्मत के लिए टिपर और अन्य मशीनरी को प्राथमिकता दी जाये और कार्य पूरा किया जाये। उन्होंने कहा कि ये आदेश केवल एहतियाती उपाय और लोगों की सुरक्षा के हित में जारी किये गये हैं। उन्होंने नागरिकों से अनुरोध किया कि वे जिला प्रशासन के साथ समन्वय बनाये रखें और उनके निर्देशों का सावधानीपूर्वक पालन करें।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित