श्रीनगर , जनवरी 09 -- जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में तैनात हरियाणा के एक सैन्य कर्मी की रात्रि गश्त ड्यूटी के दौरान फिसलकर गिरने से मौत हो गयी।
अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि फतेहगढ़ शीरी कैंप में तैनात सेना की 46 राष्ट्रीय राइफल्स का जवान घटना के बाद बेहोश हो गया और उसे तुरंत सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) बारामूला ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
अधिकारियों ने बताया कि मामले में आगे की चिकित्सा-विधिक प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित