श्रीनगर , नवंबर 04 -- जम्मू-कश्मीर में बारामूला जिले की पुलिस ने गैर-लाइसेंस प्राप्त पालतू जानवरों की दुकान से कई जानवरों को बचाया और एनजीओ को सौंप दिया गया है।

पुलिस ने कहा कि उन्होंने अनंतनाग स्थित एनजीओ, एनिमल एड कश्मीर से प्राप्त शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए वन्यजीव संरक्षण विभाग और नगर परिषद बारामूला के प्रतिनिधियों के सहयोग से जैन पेट स्टोर, बारामूला का संयुक्त निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान परिसर से कई जानवरों को बचाया गया और वन्यजीव विभाग के माध्यम से उचित कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद एनजीओ को सौंप दिया गया।

उन्होंने बताया कि मामले में पुलिस अधिनियम की धारा 36 के अंतर्गत कार्रवाई शुरू की गयी है। दुकानदार को वैध लाइसेंस मिलने तक दुकान बंद रखने का निर्देश दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित