नयी दिल्ली , जनवरी 28 -- महाराष्ट्र के बारामती में बुधवार सुबह उपमुख्यमंत्री अजीत पवार समेत पांच लोगों की एक विमान हादसे में मौत हो गयी।

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय के एक शीर्ष अधिकारी ने 'यूनीवार्ता' को बताया कि विमान में चालक दल के दो सदस्य और तीन यात्री सवार थे। रनवे पर उतरते समय विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया और उसमें आग लग गयी। हादसे में सभी पांच सवारों की मौत हो गयी।

यह वीएसआर वेंचर्स का छोटा लीयरजेट विमान था। जानकारी के मुताबिक, विमान मुंबई से बारामती जा रहा था।

दुर्घटना के कारणों की अभी जानकारी नहीं मिल सकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित