बाराबंकी , दिसंबर 7 -- उत्तर प्रदेश में बाराबंकी जिले के देवा चिनहट रोड पर बरेठी गांव के पास सड़क हादसे में बाइक सवार बाबा और पोते की मौत हो गई।

तेज रफ्तार डीसीएम ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल भेजा, गया जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार थाना कोतवाली नगर अंतर्गत बरेठी गांव के पास तेज रफ्तार डीसीएम ने बाइक को टक्कर मार दी जिससे बाबा पोते की मौत हो गई। मृतकों की पहचान लखनऊ के विभूति खंड निवासी रामस्वरूप (55 ) और उनके पोते आयुष यादव (20) के रूप में हुई है।

आयुष बाराबंकी के बेलहरा के पास स्थित एक कॉलेज में स्नातक द्वितीय वर्ष के छात्र थे। रविवार को रामस्वरूप उसे परीक्षा दिलाने बाराबंकी लेकर आए थे और वापस लखनऊ लौटते समय हादसा हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित