बाराबंकी , नवंबर 4 -- उत्तर प्रदेश में बाराबंकी जिले के देवा क्षेत्र में ट्रक की चपेट में आने से कार सवार एक ही परिवार के पांच सदस्यों समेत छह लोगों की मृत्यु हो गयी जबकि दो अन्य गंभीर रुप से घायल हो गये।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त करते हुये शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना की व्यक्त की है।
उन्होने अधिकारियों को मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि देवा-फतेहपुर मार्ग पर विशुनपुर गांव के पास बीती रात कल्याणी नदी के पुल पर कार और ट्रक में आमने सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में छह लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि किशोर समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को लखनऊ रेफर कर दिया गया। भीषण हादसे के बाद देवा-फतेहपुर मार्ग पर रास्ता जाम हो गया। पुलिस ने जेसीबी मंगा कर दोनों वाहनों को सड़क के किनारे कराया। तब जाकर आवागमन शुरू हो सका।
उन्होने बताया कि फतेहपुर कस्बा के मुंशीगंज रोड निवासी प्रदीप रस्तोगी का परिवार सोमवार की सुबह नई कार से कानपुर के बिठूर गए थे। वहां से सोमवार की रात वापस फतेहपुर लौट रहे थे। बताते हैं कि कार जैसे ही देवा-फतेहपुर मार्ग पर स्थित कल्याणी नदी पुल पर पहुंची थी कि विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक से टक्कर हो गई जिसमें कार के परखच्चे उड़ गए। मौके पर ही छह लोगों की मौत हो गई।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित