बाराबंकी , दिसंबर 15 -- उत्तर प्रदेश में बाराबंकी जिले के मसौली क्षेत्र में सोमवार सुबह तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से कार सवार दो लोगों की मौत हो गयी जबकि एक अन्य गंभीर रुप से घायल हो गया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि बहराइच बाराबंकी मार्ग पर श्रावस्ती जिले की से आ रही कार को अज्ञात वाहन ने सामने से टक्कर मार दी जिससे कार में बैठे संतोष कुमार व शांति देवी की घटना स्थल पर मौत हो गई जबकि एक महिला संतोषी कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गई जिन्हें पुलिस ने स्थानीय चिकित्सालय में भर्ती किया है।
स्थानीय नागरिकों के अनुसार टक्कर इतनी तेज थी कि कार पूरी तरह के क्षतिग्रस्त हो गई और अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे गिर गई जिसके चलते काफी देर तक हाईवे बंद रहा। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कार में फंसे दोनों मृतकों के शव को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश सीसीटीवी के माध्यम से कर रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित