बाराबंकी , जनवरी 8 -- सोशल मीडिया पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर कथित रूप से विवादित पोस्ट करने के लिए कांग्रेस के एक नेता के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार आरएसएस के एक कार्यकर्ता की शिकायत के बाद प्राथमिकी दर्ज की गई। शिकायत में आरोप लगाया गया कि 'फेसबुक' पर किया गया पोस्ट संगठन को बदनाम करने के इरादे से किया गया था और इससे धार्मिक भावनाएं आहत हो सकती हैं। मुंशीगंज इलाके के रहने वाले धनीराम गुप्ता ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत में कहा कि यह पोस्ट कांग्रेस के प्रदेश सचिव और कनिकपुर गांव के रहने वाले आदर्श पटेल ने किया था।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित