बाराबंकी , दिसंबर 10 -- उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में आज पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर भीषण सड़क हादसे में दो कारों की टक्कर के बाद आग लग गई जिसमें जिंदा जलकर तीन लोगों की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार थाना हैदरगढ़ अंतर्गत पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर खड़ी एक वैगन आर में पीछे से आ रही है तेज रफ्तार ब्रेजा कार टकरा गई जिससे वैगन आर में लग गई और दोनों वाहन जल गए।
हादसे में एक महिला एवं किशोरी सहित तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चार लोग बुरी तरह घायल हो गए। बताया जा रहा है कि दोनों वाहनों में नौ लोग सवार थे। सभी घायलों को हैदरगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित