बाराबंकी , नवंबर 13 -- उत्तर प्रदेश में बाराबंकी जिले के टिकैतनगर क्षेत्र में गुरुवार को एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हो जाने से दो लोगों के मौत हो गई जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस सूत्रों के अनुसार थाना टिकैतनगर अंतर्गत सरायबरही एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में आज दोपहर विस्फोट हो जाने से दो लोगों की मौत हो गई जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय नागरिकों के अनुसार विस्फोट इतना तेज था कि उसकी आवाज दो किलोमीटर दूर तक सुनाई दी।

धमाके की आवाज सुनते ही गांव में अफरा तफरी मच गई। पुलिस और फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची जब तक घायलों को बाहर निकाला जाता। दो लोगों की मौत हो चुकी थी। तीन लोगों गंभीर अवस्था में पुलिस ने जिला चिकित्सालय में भर्ती किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित