बाराबंकी, सितंबर 27 -- उत्तर प्रदेश में बाराबंकी जिले के फैजुल्लागंज गांव में 'आई लव मोहम्मद' लिखे बैनर और पोस्टर नए विवाद का कारण बन रहे हैं। कल रात बैनर को लेकर बड़ा बवाल सामने आया जिसके बाद गांव में भारी मात्रा में पुलिस तैनात है ।
पुलिस सूत्रों के अनुसार कल रात जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के फैजुल्लागंज गांव में लगाया गया 'आई लव मोहम्मद' लिखा बैनर अचानक चर्चा का कारण बन गया जब गांव के धन्नी नामक व्यक्ति जो स्थानीय चौकीदार भी बताया जा रहा है उसने डंडे से उसकी रस्सी तोड़कर बैनर नीचे गिरा दिया जो गांव की गली में बांधा हुआ था। घटना के बाद एक समुदाय के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और नाराजगी जताई। दूसरे पक्ष के लोग भी जमा होने लगे जिससे गांव का माहौल तनावपूर्ण हो गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित