बाराबंकी , जनवरी 9 -- उत्तर प्रदेश में बाराबंकी के मोहम्मदपुर खाला क्षेत्र में एक युवक की क्रिकेट खेलते समय हृदय गति रुक जाने से मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि केथा गांव निवासी रामसेवक का विराट यादव (24) आज दोपहर घर से कुछ दूरी पर अपने दोस्तों के साथ क्रिकेट खेल रहा था। इसी दौरान उसकी तबीयत बिगड़ गई और वह अचेत होकर जमीन पर गिर गया। दोस्त तत्काल उसे स्थानीय चिकित्सालय ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

ग्रामीणों के अनुसार मृतक की शादी अगले महीने होने वाली थी। मृतक दो बहनों का इकलौता भाई बताया जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित