ब्यूनस आयर्स , दिसंबर 02 -- मैनुअल पानारो और फ्रैंको टोरेस ने दोनों हाफ में किए गये गोलों की बदौलत जिम्नासिया ने बाराकास सेंट्रल को 2-0 से हराकर अर्जेंटीना के प्राइमेरा डिवीजन क्लॉसुरा टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली है।

पनारो ने सोमवार को क्वार्टरफाइनल मुकाबले के 22वें मिनट में जेरेमियास मेर्लो के दाएं फ्लैंक से क्रॉस पर पास से गोल करके मेहमान टीम को बढ़त दिलाई। इसके बाद मेर्लो की जगह दूसरे हाफ में आए टोरेस ने 93वें मिनट में गोलकीपर मार्सेलो मिनो के पास से एक तेज टर्नओवर का फायदा उठाकर खाली नेट में गेंद डालकर बढ़त को दोगुना कर दी।

अब सेमीफाइनल में जिमनेशिया का मुकाबला एस्टुडिएंट्स से होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित