बारां , दिसम्बर 10 -- राजस्थान में जैसलमेर के थार रेगिस्तान में आयोजित प्रतिष्ठित 'बॉर्डर रन द हेल रन' में बारां रनर्स क्लब के धावकों ने शानदार प्रदर्शन करके नया कीर्तिमान रचा है।
बारां रनर्स क्लब के अंकित खंडेलवाल ने बुधवार को बताया कि रेगिस्तान की कठिनाइयों के बावजूद सभी धावक अपनी दूरी को उत्कृष्ट समय में पूरा करने में सफल रहे, जिससे जिले का गौरव बढ़ा।
उन्होंने बताया कि विपिन गोयंका ने 161 किलोमीटर की दूरी 27 घंटे में, नवनीत शर्मा ने 100 किमी 16 घंटे में, डॉ. संजय मीना ने 50 किमी छह घंटे में, हेमन्त मेघवाल और अरविन्द ने 50 किलोमीटर पांच घंटे 30 मिनट मे सफलता पूर्वक पूर्ण की।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित