बारां , नवम्बर 22 -- राजस्थान में बारां जिले में रविवार को पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान के तहत पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियों की खुराक दी जाएगी।
पल्स पोलियो अभियान को लेकर शनिवार को सामुदायक स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जगदीश कुशवाह ने हरी झंडी दिखाकर जागरुकता रैली को रवाना किया । आशा समन्वय धर्मेन्द्र निर्विकार के नेतृत्व में जागरूकता रैली स्वास्थ्य भवन से शहर में निकली। इसमें बड़ी संख्या में आशा सहयोगिनी पल्स पोलियों के पोस्टर, बैनर सम्मिलित हुई।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. संजीव सक्सेना ने बताया कि पल्स पोलियो अभियान के तहत 23 नवम्बर को बूथ पर पोलियों की दवा पिलाई जाएगी। वहीं 24 एवं 25 नवम्बर को छूटे हुए बच्चों को दो दिन घर-घर जाकर पोलिया दवा पिलाई जाएगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित