बारां , दिसम्बर 15 -- राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के जन्मदिवस के अवसर पर सोमवार को जिला भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा बारां जिले में विभिन्न सेवा एवं सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किए गये।
भाजपा जिलाध्यक्ष नरेश सिकरवार, बारां अटरु विधायक राधेश्याम बैरवा, संगठन सह प्रभारी गौरव शर्मा की मौजूदगी में पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने कोटा रोड स्थित गौशाला में गौ माता को हरा चारा खिलाकर जन्मदिवस मनाया। इसके पश्चात सांसद कार्यालय पर कार्यकर्ताओं द्वारा केक काटकर एक-दूसरे को लड्डू बांटे और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के दीर्घायु, उत्तम स्वास्थ्य एवं राज्य की निरंतर प्रगति की कामना की।
भाजपा नेता योगेश राजोरा एवं सचिन सनाढ्य ने बताया कि कार्यक्रम के पश्चात भाजपाइयों ने सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा शहीद राजमल मीणा जिला अस्पताल में आयोजित आरोग्य सेवा शिविर में सहभागिता की। इस अवसर पर भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे जनकल्याणकारी कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि सेवा, सुशासन और समर्पण की भावना के साथ राज्य सरकार निरंतर आगे बढ़ रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित