बारां , दिसम्बर 10 -- राजस्थान में बारां में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के जिलाअध्यक्ष द्वारा सुशासन पखवाड़ा के तहत आगामी संगठनात्मक कार्यक्रमों और अभियानों के सफल संचालन के लिये जिला प्रबंधन दल एवं जिला एवं विधानसभा स्तर पर प्रभारियों की नियुक्ति की घोषणा की है।

जिलाध्यक्ष नरेश सिकरवार की अनुशंसा पर जिला प्रबंधन दल एवं प्रभारी सह प्रभारियों की नियुक्ति की गयी है । इसके तहत जिला महामंत्री राकेश जैन, सारिका सिंह चौहान और लक्ष्मीनारायण केरवालिया को नियुक्त किया गया है। इनके निर्देशन में अभियान की कार्य योजना सुचारु रूप से संचालन होगी। वहीं जिला उपाध्यक्ष जयेश गालव को अभियान का जिला प्रभारी, उपाध्यक्ष मुकेश केरवालिया एवं जिला मंत्री विष्णु गुप्ता को सह प्रभारी बनाया है।

भाजपा जिला प्रवक्ता योगेश राजोरा एवं जिला मीडिया संयोजक सचिन सनाढ्य ने बुधवार को बताया कि 10 दिसम्बर से 25 दिसम्बर तक जिले में सुशासन पखवाड़ा आयोजित किया जाएगा। इस दौरान विभिन्न विभागों की दो वर्ष की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिये जनसंपर्क, जनप्रतिनिधियों से संवाद, विशेष कार्यक्रम और मंडल स्तर पर गतिविधियाँ आयोजित होंगी।

उन्होंने बताया कि अभियान को सफल बनाने के लिए विधानसभा वार प्रभारी एवं सह प्रभारी भी बनाये गए है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित