बारां , जनवरी 14 -- राजस्थान में बारां जिला कांग्रेस समिति के निर्देशन में पार्टी के ब्लाॅक, नगर अध्यक्षों एवं मण्डल अध्यक्षों की बैठक बुधवार को हुई।
बैठक में विधायक अन्ता प्रमोद जैन भाया ने कांग्रेसजनों से पंचायतीराज एवं नगरीय निकाय के होने जा रहे चुनावों को लेकर अपने- अपने क्षेत्र में ऐसे योग्य मतदाता जिनके नाम कट गए है, उनकी जांच कर उनके पुनः नाम जुडवाने की कार्रवाई करने का आव्हान किया।
बैठक में कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामचरण मीणा ने कहा कि देश में कांग्रेस महात्मा गांधी नरेगा योजना में भाजपा सरकार द्वारा किए जा रहे परिवर्तन को लेकर विरोध दर्ज करवा रही है। इसी अनुरूप प्रदेश कांग्रेस के निर्देशानुसार जिले में कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि 29 जनवरी तक जिले की सभी ग्राम पंचायतों में पंचायत स्तर पर चौपालें और जनसम्पर्क कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे। इसी के साथ 30 जनवरी को सभी पंचायतीराज संस्थाओं के वार्डो और ब्लाॅक कांग्रेस समितियों पर शांतिपूर्ण धरने आयोजित किए जाकर अहिंसा, संवैधानिक मूल्यों और काम के अधिकार पर चर्चा की जाएंगी। 31 जनवरी से छह फरवरी तक जिला मुख्यालय पर जिला कलक्टर कार्यालय पर धरना दिया जावेगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित