बारां , दिसम्बर 08 -- राजस्थान में बारां धानमंडी के व्यापार संघ 'क' वर्ग के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव 12 दिसम्बर को होंगे।

मुख्य चुनाव अधिकारी सत्यप्रकाश जालान एवं राधेश्याम गर्ग ने सोमवार को बताया कि व्यापार संघ 'क' वर्ग के अध्यक्ष पद के लिये द्विवार्षिक चुनाव 12 दिसम्बर को किसान भवन धानमंडी में सम्पन्न करवाए जाएगे। जिसके लिए प्रत्याक्षी मंगलवार को पूर्वाह्न साढ़े 11 बजे से दोपहर दो बजे तक नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं।

श्री जालान ने बताया कि प्रत्याशी नामांकन पत्र व्यापार संघ कार्यालय से प्राप्त कर सकेंगे। प्रत्याशी को नामांकन के साथ मंडी लाइसेंस की प्रति, एक प्रस्तावक एवं समर्थक मय मुहर हस्ताक्षर आवेदन के करना पड़ेगा। बुधवार को पूर्वाह्न साढ़े 11बजे से दोपहर दो बजे तक नाम वापस लिये जा सकते हैं।

उन्होंने बताया कि एक ही प्रत्याशी के मैदान में रहने पर तुरंत परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। एक से अधिक प्रत्याशी के नामांकन आने पर 11 दिसंबर को प्रचार प्रसार रहेगा एवं 12 दिसंबर को किसान भवन धान मंडी में चुनाव सम्पन्न करवाए जायेंगे।

धानमंडी व्यापार संघ के कुल 230 मतदाता हैं जो मतदान करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित