जयपुर , अक्टूबर 17 -- राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने बारां जिले में शुक्रवार को होमगार्ड की ड्यूटी लगाने की एवज में होमगार्ड प्लाटून कमाण्डर गजेन्द्र सिंह एवं उनका दलाल एक होमगार्ड को चार हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

ब्यूरो की अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि एसीबी चौकी कोटा को परिवादी ने शिकायत की कि आरोपी गजेन्द्र सिंह द्वारा अपने दलाल अख्तर हुसैन होमगार्ड मांगरोल के मार्फत उसे प्रशिक्षण से प्राप्त मानदेय में से अपना हिस्सा बतौर रिश्वत मांगा जा रहा है तथा रिश्वत नहीं देने पर परिवादी की भविष्य में होमगार्ड ड्यूटी नहीं लगाने की धमकी दी जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित