जयपुर , दिसंबर 19 -- राजस्थान में बारां जिले में पुलिस ने कवाई थाना क्षेत्र में सालपुरा रेलवे स्टेशन के पास दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से लगभग 40 लाख रुपए कीमत की स्मैक बरामद की है।

बारां जिला पुलिस अधीक्षक अभिषेक अंदासु ने शुक्रवार को बताया कि अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान ऑपरेशन नशा-विनाश के तहत पुलिस ने सालपुरा स्टेशन के पास घेराबंदी कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से 200 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस स्मैक की कीमत करीब 40 लाख रुपये आंकी गई है।

श्री अंदासु ने बताया कि पुलिस गश्त के दौरान सालपुरा स्टेशन के मेन गेट के पास एक दुकान के बाहर दो युवक संदिग्ध हालत में बैठे नजर आए। पुलिस ने जब उनसे पूछताछ की और तलाशी ली तो उनके पास से नशीला पदार्थ बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी मंगल बागरिया (20) निवासी कागिया कश्मीर, फागी और शंकर बागरिया (20) निवासी भोजपुरा फागी,जयपुर के पास से 100-100 ग्राम स्मैक एवं दो मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित