बारां, सितम्बर 30 -- राजस्थान में बारां जिले के दो खिलाड़ियों का विद्यालयीन राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता में चयन हुआ है।
जिला फुटबाल संघ के प्रवक्ता सुनील शर्मा ने मंगलवार को बताया कि माध्यमिक शिक्षा विभाग के तत्वाधान में इस बार बारां जिले में राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता छात्र 19 वर्ष का आयोजन कराया गया था। इस प्रतियोगिता के आधार पर प्रशिक्षण शिविर बीकानेर में आयोजित किया गया। इसमें राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिये अंतिम टीम का चयन किया गया, जिसमें बारां जिले के दो खिलाडी देवेश ओझा, डिसेन्ट स्कूल बारां एवं हर्षित सुमन पीएमश्री स्कूल छीपाबडौद का चयन हुआ।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित