बारां , दिसम्बर 30 -- राजस्थान में बारां की पंचायत समिति मांगरोल, अंता, अटरु, बारां, छीपाबड़ौद, छबड़ा, नाहरगढ़, किशनगंज, केलवाड़ा, शाहबाद एवं जिला परिषद बारां के वार्डों (एकल सदस्य निर्वाचन क्षेत्रों) का पुनर्गठन, पुनर्सीमांकन, पुनर्निधारण किया गया है।
आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की अधिसूचना के क्रम में जिला कलक्टर को प्राधिकृत अधिकारी घोषित किया गया है। जिला कलेक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर ने बताया कि जिले की सभी पंचायत समितियों के वार्डों एवं जिला परिषद के वार्डों (एकल सदस्य निर्वाचन क्षेत्रों) का प्रारूप का प्रकाशन किया गया है। प्रारूप प्रकाशन की तिथि से सात दिन की अवधि तक, अर्थात पांच जनवरी 2026 तक आपत्तियां आमंत्रित की गयी हैं।
उन्होंने बताया कि निर्धारित अवधि के भीतर किसी भी वयस्क व्यक्ति द्वारा इन प्रस्तावों के संबंध में आपत्तियां लिखित रूप में कार्यालय समय में जिला कलक्टर कार्यालय (निर्वाचन), मिनी सचिवालय, बारां में प्रस्तुत की जा सकती हैं। प्राप्त आपत्तियों का नियमानुसार निस्तारण किया जाएगा। पंचायत समितियों के निर्वाचन क्षेत्रों की सूची जिला कलक्टर कार्यालय, उपखण्ड कार्यालय, तहसील एवं विकास अधिकारी कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर चस्पा की गयी है। जिनका अवलोकन किया जा सकता है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित