बारां , अक्टूबर 11 -- राजस्थान में बारां जिले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने कृषि विपणन बोर्ड के दो अभियंताओं के खिलाफ आय से अधिक सम्पत्ति अर्जित करने का मामला दर्ज किया है।

एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय स्वर्णकार ने शनिवार को बताया कि ब्यूरो की कोटा इकाई ने 28 अगस्त को बारां शहर में आकस्मिक जांच के दौरान कृषि विपणन बोर्ड के सहायक अभियंता और कनिष्ठ अभियंता को एक लाख 40 हजार रुपए ले जाते पकड़ा था। दोनों अभियंताओं के खिलाफ मामला बनाकर मुख्यालय भेजा गया, जहां से मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

उन्होंने बताया कि इस पूरे मामले की जांच एसीबी कोटा की विशेष इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकुल शर्मा को सौंपी गयी है।

श्री स्वर्णकार ने बताया कि आठ अक्टूबर को एसीबी जयपुर में यह मामला दर्ज किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित