बारां , दिसम्बर 19 -- राजस्थान में बारां जिला प्रशासन को शुक्रवार को ई-मेल से मिनी सचिवालय को बम से उड़ाने की मिली धमकी के बाद कलेक्ट्रेट परिसर में हड़कंप मच गया।
सूत्रों ने बताया कि ई-मेल में कलेक्ट्रेट परिसर को बम से उड़ाने की धमकी की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन ने मिनी सचिवालय सहित आसपास के पूरे परिसर को तत्काल खाली करवा लिया। पुलिस और सुरक्षा एजेंसी तुरंत सक्रिय होकर जांच कार्रवाई में जुट गयीं। पूरे कलेक्ट्रेट क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गयी है। जिला कलेक्टर रोहिताश सिंह तोमर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश चौधरी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ते के दल कलेक्ट्रेट परिसर की गहन जांच पड़ताल में लगे हैं।
उधर, कर्मचारियों को आगामी सूचना तक कार्यालय नहीं आने के निर्देश दिये गये हैं।
पुलिस अधीक्षक राजेश चौधरी ने बताया कि कलेक्ट्रेट की ई-मेल आईडी पर बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। मेल कहां से आया, किसने भेजा, उसकी पड़ताल की जा रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित