शिवपुरी , दिसंबर 11 -- मध्यप्रदेश के शिवपुरी के अतिरिक्त जिला डंडा अधिकारी एडीएम कार्यालय में पदस्थ एक बाबू को आज लोकायुक्त ग्वालियर के दल ने पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया।

लोकायुक्त डीएसपी लोकायुक्त विनोद कुशवाहा ने बताया कि ध्यानेंद्र नाम के फरियादी से एडीएम शिवपुरी कार्यालय में पदस्थ बाबू मोनू शर्मा ने दोपहर को जैसे ही रिश्वत राशि ली, उसे लोकायुक्त दल ने तत्काल गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने बताया कि फरियादी की पैतृक भूमि में कोई नाम गलत हो गया था। उसका सुधार करने हेतु मोनू शर्मा द्वारा 20 हजार रुपए की मांग की गई थी। 15 हजार रुपए की राशि पहले दे दी गई थी। इसके बाद फरियादी द्वारा लोकायुक्त पुलिस ग्वालियर को इसकी शिकायत की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित