पटना , अक्टूबर 12 -- जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के प्रदेश प्रवक्ता हिमराज राम ने रविवार को एक सोशल संवाद के दौरान कहा कि बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर के सपने में एक ऐसा समाज था, जहाँ किसी भी व्यक्ति के साथ भेदभाव न हो और बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कि सरकार उन्ही सपनों को पूरा करने का प्रयास कर रही है।
श्री राम ने कहा कि बाबा साहब का मानना था कि राजनीतिक स्वतंत्रता तभी सार्थक हो सकती है, जब समाज में सामाजिक और आर्थिक समानता भी स्थापित हो। उन्होंने कहा कि उसी विचारधारा और भावना को साकार रूप देने की कोशिश मुख्यमंत्री श्री कुमार ने अपने सुशासन के माध्यम से की है।
जदयू प्रवक्ता ने कहा कि श्री कुमार ने केवल नारों तक सीमित रहने की बजाय, बाबा साहब के आदर्शों पर आधारित नीतियां बनाईं और उन्हें जमीन पर साकार किया। बिहार में अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के सर्वांगीण विकास के लिए उन्होंने ठोस कदम उठाए, जिनसे समाज के सबसे वंचित वर्गों के जीवन में परिवर्तन आया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित