अयोध्या , दिसम्बर 06 -- भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर शनिवार को भारतीय जनता पार्टी द्वारा नगर क्षेत्र में वृहद स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान महानगर के विभिन्न पार्कों एवं सार्वजनिक स्थलों पर स्थापित बाबा साहब की प्रतिमाओं की साफ-सफाई कर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए गए।
महानगर क्षेत्र के लगभग 16 प्रमुख स्थानों पर यह अभियान चलाया गया। पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि बाबा साहब का जीवन सामाजिक न्याय और समानता का प्रतीक है। उनके विचार आज भी हर नागरिक को नई दिशा देते हैं। विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि स्वच्छता अभियान के माध्यम से हम बाबा साहब को सच्ची श्रद्धांजलि दे रहे हैं। जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह ने कहा कि डॉ. अंबेडकर ने शोषित-वंचित समाज को सम्मान दिलाने का कार्य किया। महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी ने कहा कि स्वच्छता और सामाजिक समरसता दोनों ही बाबा साहब के आदर्शों से जुड़े मूल्य हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित