अमृतसर, 25 सितंबर ( वार्ता ) अंतरराष्ट्रीय समाजसेवी संस्था 'पीसीटी ह्यूमैनिटी' के संस्थापक डॉ. जोगिंदर सिंह सलारिया ने गुरुवार को कहा कि बाबा बंदा सिंह बहादुर के जन्मस्थान राजौरी के लिए धार्मिक यात्रा 26 सितंबर को पठानकोट से रवाना होगी।डॉ. सलारिया ने कहा कि 'पीसीटी ह्यूमैनिटी' का मिशन मानवता की सेवा और सभी धर्मों के बीच भाईचारे की भावना को मजबूत करना है। उन्होंने घोषणा की कि खालसा राज के संस्थापक, महान सिख सेनापति और शहीद बाबा बंदा सिंह बहादुर (बंदा बैरागी) के जन्मस्थान राजौरी के लिए धार्मिक यात्रा 26 सितंबर सुबह सात बजे पठानकोट से रवाना होगी। यह यात्रा कई ऐतिहासिक गुरुद्वारों से होकर राजौरी पहुंचेगी, जहां स्थानीय संगत और विशिष्ट हस्तियां उनका गर्मजोशी से स्वागत करेंगी। 27 सितंबर को गुरुद्वारा जन्मस्थान बाबा बंदा सिंह बहादुर साहिब में निशुल्क मेडिकल कैंप लगाया जाएगा। स्थानीय संगत और प्रबंधक उस महान योद्धा की अमूल्य शहादत को याद करेंगे। 28 सितंबर सुबह 8 बजे यह यात्रा राजौरी से पठानकोट वापसी के साथ पूर्ण होगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित