राजनांदगांव , दिसंबर 18 -- छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह गुरुवार को कहा कि बाबा गुरुघासीदास के आशीर्वाद से ही आज प्रदेश में समरसता, शांति और भाईचारे का वातावरण हैवह यहां बाबा गुरुघासीदास जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में लोगों को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने समाज के विकास के लिए 10 लाख रुपये की लागत से बनने वाले सामाजिक भवन का भूमिपूजन किया और बाबा के सत्य एवं अहिंसा के मार्ग पर चलने का आह्वान किया।

डॉ. रमन सिंह ने कहा किबाबा का अमर संदेश "मनखे-मनखे एक समान" आज भी समाज को एकजुट रखने का सबसे बड़ा सूत्र है। उन्होंने बाबा की जन्मस्थली गिरौदपुरी में निर्मित देश के सबसे ऊंचे 'जैतखाम' का उल्लेख करते हुए कहा कि यह स्तंभ आज पूरी दुनिया में आस्था का केंद्र है और इसका निर्माण करना उनके लिए सौभाग्य की बात रही।

विधानसभा अध्यक्ष ने श्वेत ध्वज को शांति, सादगी और एकता का प्रतीक बताते हुए कहा कि बाबा ने समाज को हिंसा, मांस और मदिरा के त्याग का जो मार्ग दिखाया था, वह संपूर्ण मानवता के कल्याण के लिए है। उन्होंने शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि किसी भी समाज की उन्नति का आधार शिक्षा ही है। शासन द्वारा गांवों में मंगल भवन, सड़क और नवोदय विद्यालयों जैसी सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं, जिनका लाभ उठाकर युवाओं को आगे बढ़ना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित