नारनौल/महेंद्रगढ़ , जनवरी 02 -- हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के थाना अटेली मंडी क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा उस समय हुआ, जब दोनों युवक नीमराणा स्थित बाबा खेतानाथ मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे।

गांव डेरोली अहीर निवासी लालचंद ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अपने बेटे हरीश और अन्य साथियों के साथ मंदिर के लिए निकले थे। हरीश अपनी मोटरसाइकिल पर आगे चल रहा था और उसके पीछे उसका दोस्त राहुल, निवासी बसई, बैठा हुआ था। इसी दौरान सामने से तेज रफ्तार में आ रही मारुति ईको वैन ने हरीश की बाइक को सीधी टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार दोनों युवक सड़क किनारे गहरे गड्ढे में जा गिरे। हादसे के बाद ईको वैन भी असंतुलित होकर गड्ढे में पलट गई। बताया जा रहा है कि वैन पर कोई नंबर प्लेट नहीं लगी थी और चालक मौके से फरार हो गया। घटना के तुरंत बाद दोनों घायलों को निजी वाहन से अटेली मंडी के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने हरीश को मृत घोषित कर दिया। वहीं राहुल की हालत गंभीर होने के कारण उसे प्राथमिक उपचार के बाद नारनौल के एक निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया, जहां उसका इलाज जारी है।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सामान्य अस्पताल नारनौल भिजवाया। मृतक के परिजनों की शिकायत पर थाना अटेली मंडी में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस फरार चालक की तलाश में जुटी है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित