अलवर , नवम्बर 30 -- राजस्थान में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने आरोप लगाया कि बाबरी मस्जिद के विध्वंस के दिन को यह सरकार शौर्य दिवस के रूप में बच्चों को पढ़ाना चाहती है।

विधानसभा में विपक्ष के नेता टीकाराम जूली के जन्मदिन के मौके पर यहां आये श्री डोटासरा ने पत्रकारों से कहा कि इस सरकार के राज में किसान लाठी खा रहा है। किसान को खाद नहीं मिल रही है। पर्ची मुख्यमंत्री खुद कोई निर्णय नहीं ले पाते हैं। वहीं बाबरी मस्जिद के विध्वंस के दिन को यह शौर्य दिवस के रूप में बच्चों को पढ़ाना चाहते हैं।

उन्होंने कहा कि राजस्थान में यूरिया एवं खाद पर छापेमारी के बाद केंद्र भी नाराज हो गया है। इसलिए राज्य को यूरिया की पर्याप्त आपूर्ति नहीं मिल पा रही है। सरकार की प्राथमिकता में किसान नहीं है। राज्य के मुख्यमंत्री कहते हैं " मैंने डेढ़ वर्ष में वह काम कर दिया जो पहले पांच वर्ष में नहीं हुआ। वह ठीक कहते हैं डेढ़ वर्ष में किसानों पर लाठियां बरसाई गयी और युवाओं पर अन्याय किये गये।

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के बयान पर उन्होंने कहा " पहले दिन वह कहते हैं कि बच्चे सप्ताह में एक दिन अपनी पसंद के कपड़े पहन सकते हैं। उसके बाद जब वह निरीक्षण के लिए स्कूल में पहुंचे तो वहां शिक्षकों से पूछते हैं कि कोई बच्ची बुर्का पहन कर तो नहीं आई। "श्री डोटासरा ने नेशनल हेराल्ड मामले का जिक्र करते हुए कहा कि नेशनल हेराल्ड कोई मामला नहीं है। केवल राजनीतिक फायदे के लिए सरकार ऐसे हथकंडे अपना रही है। उन्होंने कहा कि विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) का केवल एक मतलब है कि कांग्रेस की विचारधारा के लोगों के वोट काटे जाएं। उन्होंने कहा कि सरकार चुनाव आयोग के साथ मिलकर वोट चोरी करने का काम कर रही है और वोट चोरी करके ही ये लोग सत्ता परिवर्तन करने का प्रयास करते हैं। इसीलिए राज्य में निकाय चुनाव नहीं हो रहे हैं।

श्री डोटासरा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मंत्री और नेताओं के भाषणों में ही किसान की आमदनी दोगुनी हो रही है। मंत्री किरोड़ीलाल मीणा के समर्थन में बोलते हुए उन्होंने कहा कि वह खुद बोल रहे हैं कि किसान को नकली खाद और नकली बीज मिल रहे हैं।

श्री डोटासरा ने कहा कि वर्ष 2028 में सभी मिलकर राजस्थान से पर्ची सरकार को विदा करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित