वाराणसी , दिसंबर 6 -- बाबरी ढांचा विध्वंस की बरसी को देखते हुए वाराणसी में व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर सहित गंगा घाटों और संवेदनशील इलाकों में पुलिस व अर्द्धसैनिक बलों की भारी तैनाती की गई है।
सहायक पुलिस आयुक्त (दशाश्वमेध) डॉ. अतुल अंजान त्रिपाठी ने शनिवार को बताया कि मंदिर के बाहर स्पेशल कमांडो तैनात किए गए हैं तथा लगातार गश्त की जा रही है। संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में छतों पर भी सुरक्षाबल तैनात किए गए हैं।
शुक्रवार देर शाम अपर पुलिस आयुक्त (कानून-व्यववस्था) शिवहरि मीणा ने स्वयं गलियों, गंगा घाटों तथा काशी विश्वनाथ मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान कई संदिग्धों के पहचान-पत्र भी जांचे गए। दशाश्वमेध घाट पर 24 घंटे पिकेट ड्यूटी रखने के निर्देश दिए गए हैं। घाटों पर किसी भी प्रकार के वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया है। निगरानी के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। भीड़-भाड़ वाले इलाकों में पुरुष व महिला पुलिसकर्मी सादे लिबास में तैनात हैं। साथ ही सड़क किनारे अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई भी की जा रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित