पटना , जनवरी 10 -- बापू टावर एवं स्पिक मैके के सहयोग से बापू टावर संग्रहालय में शनिवार को भारतीय शास्त्रीय संगीत परंपरा के मूर्धन्य कलाकार पंडित शुभेन्द्र राव के सितार वादन का भव्य आयोजन हुआ।
कार्यक्रम में पंडित शुभेंद्र राव ने सितार पर राग पटदीप , रामधुन और राग भैरवी की प्रस्तुति दी, जिसे सुनकर सभी श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए। उन्होंने अपनी प्रस्तुति में भारतीय शास्त्रीय संगीत की गहनता और भावपूर्णता को बखूबी उजागर किया। उनके साथ तबला पर कुशल संगत पंडित मिथिलेश झा ने की, जिनकी लयकारी और तालबद्धता ने सितार वादन को और अधिक प्रभावशाली बनाया।
इस अवसर पर बापू टावर के निदेशक विनय कुमार ने पंडित शुभेंद्र राव एवं पंडित मिथिलेश झा सहित अन्य गणमान्य लोगों को पुष्पगुच्छ देकर उनका अभिनंदन किया गया। उन्होंने भारतीय शास्त्रीय संगीत के संरक्षण एवं युवा पीढ़ी में रुचि जगाने के लिये स्पिक मैके के प्रयासों की सराहना की।
इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में संगीत प्रेमी, छात्र-छात्राएं, गणमान्य लोग सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित